📚 Current Affairs Hindi : 01 November 2020

 

Current Affairs Hindi

               Current Affairs Hindi

1. किसने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया ?

Ans. के के शर्मा


2. हाल ही में किसे AFI अध्यक्ष के रूप में चुना गया ?

Ans. एडिले सुमिरवाला


3.  हाल ही में किस संस्थान ने बायोसेंसर किसने विकसित की है?

Ans. IIT रुड़की


4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीप्लेन सेवा किस राज्य में शुरू की ?

Ans. गुजरात


5. किस देश ने हाल ही में 10,000 किलोमीटर लंबा नदी मार्ग बनाया ?

Ans. बांग्लादेश


6. किस राज्य में भारत का पहला टायर पार्क बनाया जाएगा ?

Ans. पश्चिम बंगाल


7. राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 31 अक्टूबर


8. उत्तराखंड PCCF  के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

Ans. रंजना कला


9. NTPC  लिमिटेड ने किसके साथ ₹3,500 करोड़ के ऋण के लिए समझौता किया?

Ans. जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉरपोरेशन


10. कौन सा राज्य जल्द ही कोविड-19 क्लीनिक स्थापित करेगा ?

Ans. केरल